BJP leader Kesharinath Tripathi has once again deteriorated. He has been shifted to the ICU of PGI Lucknow. Actually, the oxygen level of the former governor is abnormal and there is also an infection in the lungs. He was admitted to PGI Lucknow on January 1 this year after the corona report of former Governor Kesharinath came positive.
पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के दिग्गज नेता केशरीनाथ त्रिपाठी की हालत गंभीर बनी हुई है. त्रिपाठी की तबीयत बिगड़ने पर उनको संजय गांधी पीजीआई, लखनऊ में भर्ती कराया गया हैं. रविवार को पीजीआई ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि लखनऊ 30 जनवरी को कोविड निगेटिव होने के पश्चात भी जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्हें संस्थान के पलमोनरी वार्ड में डॉक्टर आलोक नाथ की देखरेख में रखा गया है.
#KesharinathTripathi #FormerGovernor #OneindiaHindi